बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत शनिवार को कुमारबाग स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान पश्चिम चम्पारण सांसद ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों व युवाओं के शारारिक व मानसिक विकास के साथ परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है। इस दौरान चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता हैव जागरूकता का विकास होता है। आजादी के अमृत महोत्सव में आयोजित खेल स्पर्धा की शुरआत कुड़िया कोठी फील्ड में आयोजित मैराथन दौड़ से की गई। तत्पश्चात कुमारबाग खेल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला हुआ।

जिसमे 60 विद्यालयों के 650 बच्चों की सहभागिता रही। जिसमे मैराथन दौड़, कबड्ड़ी, ऊंची कूद,लंबी कूद,गोल फेंक,200 मीटर दौड़ ,1500 मीटर दौड़,रस्साकशी में बच्चे ने भाग लिया ।स्पर्धा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।मौके पर प्रमुख राजेन्द्र बैठा,उपप्रमुख आदित्य कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख बीरेंद्र मांझी, डॉ. मंजू चौधरी,नपं अध्यक्ष किरण देवी,डॉ. वतन केसरी, मुखिया प्रियंका देवी,मेरी एडलिन, मुकेश सहाय,मुन्ना तिवारी, मनोज कुमार सिंह, फुनि राय,जगरनाथ यादव,अनिल गुप्ता,रामप्रवेश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन रवि सिंह ने किया ।
प्रतियोगिता में ये रहे विजयी
मैराथन-
रस्साकशी-केंद्रीय विद्यालय
1500 मीटर दौड़ अंडर 16-सोनू कुमार यादव,मनीष राम व बलजीत कुमार
1500 मीटर दौड़ बालिका-सिमरन कुमारी व अंजलि कुमारी
1500 मीटर दौड़ अंडर -14
आमिर मतीन,रौशन कुमार व रौशन कुमार
1500 मीटर दौड़ अंडर 14 बालिका
मुस्कान प्रवीण,मंशा कुमारी व लालसा कुमारी
200 मीटर दौड़ अंडर- 19 बालिका
निशा कुमारी,पलक कुमारी व आयुषी कुमारी
200 मीटर दौड़ अंडर-16
सिमरन कुमार,सुमन कुमार व नगमा खातून
शॉट पुट अंडर-19
पलक कुमारी,रिंकी कुमारी व दिव्या
यह भी पढ़े..