लखीसराय की घटना को लेकर DGP सिंघल ने विधानसभा अध्यक्ष से मांगी 15 दिनों की मोहलत

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: लखीसराय की घटना को लेकर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने विधानसभा से 15 दिनों की मोहलत मांगी है। शुक्रवार को अपराह्न विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने यह समय मांगा। 

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सभाध्यक्ष ने अपराह्न 4 बजे अपने कक्ष में विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी की बैठक बुलाई थी और साढ़े चार बजे लखीसराय की घटना के मामले पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी, मुंगेर के डीआईजी और लखीसराय के एसपी को तलब किया था। 

सभी आलाधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में विस अध्यक्ष सिन्हा के साथ लखीसराय पुलिस से जुड़े मामले में विधायक संजय सरावगी और ललन कुमार द्वारा उठाए गए मामले की समीक्षा हुई। इसके साथ ही अन्य विधायकों के प्रति पदाधिकारियों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के मामलों की भी समीक्षा की गई। समिति के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ लखीसराय में पुलिस के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जतायी तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने को कहा। 

इस मामले में डीजीपी ने विस अध्यक्ष से 15 दिन की मोहलत मांगी और संबंधित मामले की विस्तृत समीक्षा कर रिपोर्ट देने की बात कही। जानकारी के मुताबिक विजय कुमार सिन्हा ने मुख्य सचिव से कहा कि हर हाल में विधायकों के साथ सम्मानपूर्ण व्यवहार हो और उनके पत्रों का ससमय उत्तर दिया जाए, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। नहीं तो सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का कोई मतलब नहीं रह जायेगा।