कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। दो दिन तक मौसम का रुख नरम रहने के बाद एक बार फिर पारा झुलसाने लगा है। इसके साथ ही समर डायरिया का हमला बढ़ गया है, वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण पहले से ही तेज हैं। इससे रोगियों को डायरिया के साथ पेट संबंधी दूसरे रोग हो रहे है।
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह का कहना है कि गर्मी में खाने की वस्तुएं जल्दी ख़राब हो जाती हैं। अगर बाहरी खाने को खाएंगे तो निश्चित रूप से डायरिया हो जाएगा। उनका कहना था कि इससे बचने के लिए ताजा भोजन करना चाहिए और अगर घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो पानी पीकर ही बाहर निकलें, ताकि इससे बचाव किया जा सके।
बता दें कि भीषण गर्मी के कारण डायरिया का हमला तेज हो गया है। इसके चलते अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। वहीं पेट संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें…