चार दुर्दांत अपराधियों समेत 36 अपराधियों को जिला पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग
  • अपराध करने वालों की खैर नहीं, चलाया जा रहा है आपरेशन प्रहार : एसपी
  • आजाद हिन्द फौज गिरोह का सदस्य है मनोज,

मोतिहारी /राजन द्विवेदी। जिले में जिस तरह से अपराधियों के मनोबल बीच में बढ़े और अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं दूसरी ओर एसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में जिला पुलिस अपराधियों के बढ़े मनोबल को कुचलने के लिए अभियान प्रहार चला कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

इस अभियान में पुलिस की वज्र टीम ने चार दुर्दांत समेत 36 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि जिले में अपराध करने वालों की खैर नहीं है। अपराधियों को आपरेशन प्रहार के माध्यम से उनके मनोबल को कुचलने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि एसपी के सशक्त एवं सुदृढ़ नेतृत्व में जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित वज्र टीम ने कल रात्रि पकड़ीदयाल अनुमंडल में एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी छापामारी में महत्वपूर्ण एवं बड़ी 04 गिरफ्तारियां हुई हैं। इन गिरफ्तारियों में एक मनोज सिंह पिता स्व• गगनदेव सिंह ग्राम सिसहनी थाना पकड़ीदयाल है। यह 70 से 75 गंभीर श्रेणी के अपराध जैसे हत्या, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट इत्यादि का आरोपपत्रित अभियुक्त है। ये कुख्यात नक्सली एवं आजाद हिंद फौज का सक्रिय सदस्य है।

वहीं जिले में अपराध का सफल उद्भेदन एवं अपराधियों के दुस्साहस को पस्त करने के लिए पुलिस कप्तान के अभियान की तीव्रता एवं सफल कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप हाल के दिनों में जिले में बेहद महत्वपूर्ण गुणवत्तापूर्ण गिरफ्तारियां हुई है। सभी गिरफ्तारियों का अनुश्रवण कर उन मामलों में एसपी ने आरोप पत्र एवं स्पीडी ट्रायल आदि का सूक्ष्म फॉलो-अप भी किया जा रहा है।

जिससे अपराधियों को त्वरित सजा मिल सके एवं पुलिस और कानून का इकबाल बुलंद हो। छापामारी टीम में पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद, वज्र टीम के प्रभारी अवर निरीक्षक बच्चन कुमार, अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक रामाशीष यादव, सिपाही चंदन कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

यह भी पढ़े…