कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। जिलाधिकारी विशाख जी ने आज चकेरी एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नवीन सिविल टर्मिनल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट निदेशक एवं राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एयरपोर्ट हेतु निर्माणाधीन समस्त कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए तथा किए जा रहे कार्य की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाए एवं साप्ताहिक प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यों की अलग-अलग टाइमलाइन बनाते हुए कार्यों को पूर्ण किया जाए। कार्यों की प्रगति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर तत्काल सूचित किया जाए ताकि ससमय उसका निस्तारण कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग स्थल को देखा, जो लगभग तैयार किया जा चुका है। उनके द्वारा सिटी साइड एवं एयर साइड में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उपस्थित नगर निगम के मुख्य अभियंता का स्टोर्म वाटर ड्रेन एवं क्रैश गेट के समीप प्रस्तावित रैम्प का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रयागराज मार्ग से टर्मिनल को जाने वाले अप्रोच मार्ग का निरीक्षण किया, जहां पर अर्थ फिलिंग का कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा था। इस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अर्थ फिलिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा निर्देशित किया कि यदि कार्य में लापरवाही मिलती है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (भू0अध्या0) को निर्देर्शित करते हुए कहा कि अर्थ फिलिंग में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करते हुए कार्य सुनिश्चित कराया जाए ताकि समय रहते टर्मिनल को जाने वाले मार्ग पूर्ण हो सके।
निरीक्षण के दौरान सिविल एयरपोर्ट के अपर महाप्रबंधक राजेश, अपर जिलाधिकारी (भू0अध्या0) सत्तेन्द्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े..