जिले के हृदय रोग से पीड़ित 16 बच्चों को डीएम ने एंबुलेंस से इलाज के लिए पटना किया रवाना

ट्रेंडिंग मोतिहारी

Motihari / Rajan Dwivedi : जिला स्वस्थ विभाग के तत्वाधान में 16 हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के बेहतर चिकित्सकीय जांच एवं इलाज के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आईजीआईसी में हृदय रोग कैंप पटना के लिए छह एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में अब तक मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत 3 दर्जन बच्चों का हृदय रोग का सफल शैल्यक्रिया करवाया जा चुका है।

हृदय रोग से पीड़ित बच्चों में नीतू कुमारी, आर्या राज, अंशु कुमारी, पुष्पा कुमारी, बिट्टू कुमार, अयन आलम, सपना कुमारी, आयुषी कुमारी, अनुराज कुमार, रिया कुमारी, अंश कुमार, उज्जवल कुमार, रितिक कुमार, अलीजा एहसान, आशिया प्रवीण, अभिरंजन कुमार शामिल हैं।

सभी पीड़ित बच्चे अपने अभिभावक/ माता – पिता के साथ डॉ विजय शंकर दुबे के देखरेख में पटना भेजे गए। सभी पीड़ित बच्चों के पूर्ण रूपेण स्वस्थ होने के लिए जिलाधिकारी ने कामना की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, संबंधित डॉक्टर्स, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े..