Sasarm Beforprint : कला,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन,रोहतास तथा मध निषेध विभाग द्वारा जिले में 6 नवंबर को नशा मुक्त बिहार दौड़ का आयोजन किया जा रहा है मैराथन दौड़ चार श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। जिसके अंतर्गत प्रथम श्रेणी में 16 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका इस वर्ग में बालक 5 किलोमीटर और बालिका 3 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे जबकि दूसरे श्रेणी में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष हिस्सा लेंगे इस वर्ग में पुरुष 5 किलोमीटर और महिला 3 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे।

5 किलोमीटर दौड़ प्रातः 7:00 बजे से डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर से आरंभ होकर न्यू स्टेडियम फजलगंज में समाप्त होगा वही 3 किलोमीटर की दौड़ एसपी जैन कॉलेज मोड से आरंभ होकर न्यू स्टेडियम फजलगंज में समाप्त होगी ।सभी वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग पुरस्कृत किया जाएगा सभी वर्गों के प्रथम स्थान से लेकर दशम स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000 द्वितीय स्थान को ₹3000 तृतीय स्थान पाने वाले को 2000 एवं इसके बाद दस स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को ₹1000 की नगद राशि प्रदान की जाएगी सभी प्रतिभागी को टी-शर्ट भी प्रदान किया जाएगा अंतिम तिथि समाप्त होने के पश्चात अब तक बालक,बालिका, महिला,पुरुष खिलाड़ियों ने अपना फॉर्म जमा कर पंजीयन करा लिया है।

