स्टेट डेस्क: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के देश में आने के साथ ही संक्रमण के मामले भी बढ़ने लगे हैं। बिहार में भले ही कोरोना संक्रमण के नए मामले अभी नियंत्रण में हो, लेकिन देश में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश से चार नए कोरोना संक्रमित मिले।
इनमें दो संक्रमित पटना जिले से, एक सहरसा से, जबकि एक मरीज नालंदा जिले से मिला है। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 पर पहुंच गई है। इससे पहले गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 11 थी।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ ही जिला स्तर पर तैनात पदाधिकारियों के साथ कोविड के नए मामलों और कोरोना जांच की समीक्षा की। जिलों ने जानकारी दी कि प्रदेश में फिलहाल 64-65 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं।
जानकारी मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव ने जिलों को निर्देश दिए कि स्थिति पर नजर बनाए रखें और धीरे-धीरे कोविड टेस्ट की संख्या भी बढ़ाए। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात जरूरी है।