डुमरांव : रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद की याद में आज आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करेगें उद्योग मंत्री

ट्रेंडिंग पटना

प्रकृति के पास रहने वाले जल्द बीमार नहीं होते-संत जगदीश मुनि

Buxar, Vikrant : प्रकृति के नजदीक रहने वाला मानव जल्द बीमार नहीं होता है। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अतिप्राचिन पद्धति है। प्रकृति के पास मानव रक्षक दवा व दुआ विद्यमान है। उक्त बातें पंजाब से पहली बार बिहार की धरती डुमरांव में फ्री इलाज के माध्यम से मानव सेवा का संकल्प लेकर पंहुचे संत जगदीश मुनि (आचार्य) ने गुरुवार को पत्रकारों से साझा करते हुए कही।

उन्होनें कहा कि युवा पिढ़ी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अथवा न्यूरो हीलिंग विधि का प्रशिक्षण पाकर जीवन में लाभ कमा सकता है। रोटरी जगदीश प्रसाद की स्मृति में आयोजित फ्री प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के आयोजनकर्ता जे.पी. मेमोरियल चैरिटेबल ट्स्ट के एमटी सह पत्रकार प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि संत श्री मुनि का फ्री चिकित्सा शिविर आगामी 22 नवम्बर तक जारी रहेगा।

प्रबंधक निदेशक पत्रकार जायसवाल ने बताया कि रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद की स्मृति में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धाजंलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डा.अजीत कुमार सिंह का भाग लेना तय है। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि सभा जे.पी. आई अस्पताल के परिसर में आयोजित किया जाएगा। मौके पर गरीबों के बीच कंबल भी बांटा जाएगा।