Dumraon : तमाम प्रलोभन के बाद बच्चों के एडमिशन पर राजी

ट्रेंडिंग बक्सर

बक्सर,बीपी प्रतिनिधि। डुमरांव नगर के वार्ड संख्या 14 अंर्तगत महादलित टोला में मुसहर बिरादरी के लोग लंबी अवधि से अशिक्षा, गंदगी एवं अंधेरा में जीवन जीने को अभिशप्त है। पर महादलित टोला के लोगो को उनकी बदहाल स्थिति से उबार पाने में शासन व प्रशासन अब तक असफल है। हाल कि नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर महादलित टोला के सर्वांगीण विकास को लेकर कई बार सर्वे व रोड मैप बनाए जाने की कवायद शुरू की गई। लेकिन नतीजा अब तक शून्य निकला।

इसी कड़ी में गत दिनों 22 अगस्त को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति की सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज द्वारा आहूत बैठक में प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राधेश्याम सिंह द्वारा महादलित टोला की मूलभूत समस्या को उजागर करने एवं विकास कार्य को अंजाम दिए जाने के लिए रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी द्वारा महादलित मुसहर टोला के विकास हेतु स्थानीय स्तर पर जांच किया गया। प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ने अपने जांचोपरांत महादलित टोला में अशिक्षा, गंदगी एवं अंधेरा व्याप्त रहने के आलावे अधिकांश मुसहर परिवार के सदस्यों के पास राशन कार्ड का अभाव, आवास योजना के लाभुको की संख्या शून्य, कई लोगो के वृद्धापेंशन से वंचित रहने का खुलासा किया गया।

प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी के रिर्पोट के आलोक में अनुमंडलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा महादलित टोला के लोगो के बीच व्याप्त मूलभूत समस्या का निदान करने एवं महादलित परिवार के सदस्यों के बीच बच्चे बच्चियों के पठन पाठन के प्रति जागरूक करने के लिए संबधित विभाग के मातहतों एवं प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया।

प्रशासन ने शिक्षा का जलायी अलख

बिना देर किए शुक्रवार एवं शनिवार को नगर के विकास मित्रों संग प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सिंह द्वारा महादलित टोला के मुसहर बिरादरी के लोगो के बीच उन्हें बच्चे-बच्चियों का नामांकन स्कूल में कराए जाने की दिशा में घर घर संपर्क कर प्रोत्साहित व प्रेरित किया गया। कल्याण पदाधिकारी द्वारा मुसहर समाज के लोगो को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया।

तब जाकर मुसहर बिरादरी के कई लोग अपने बच्चे-बच्चियों का नामांकन सशर्त कराने पर राजी हुए। प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मुसहर बिरादरी के लोगो ने शर्त रखा कि उनके बच्चे व बच्चियों को स्कूल ले जाने के लिए शिक्षक को रोज उनके मुहल्ले में आना पड़ेगा। उन्होनें बताया कि स्कूल में नामांकन कराने के लिए 27 बच्चे बच्चियों की सूचि तैयार की गई है।

डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 स्थित मुसहर टोला को अशिक्षा, गंदगी एवं अंधेरा से मुक्ति दिलाने के प्रति गंभीर है। मुसहर बिरादरी के हरेक जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

-कुमार पंकज, अनुमंडलाधिकारी, डुमरांव