दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर की हत्या

ट्रेंडिंग सासाराम

Sasaram / Arvind Kumar Singh : जिले में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े लूट की घटना का अंजाम दे रहे है। शुक्रवार को जिले में संझौली थाना क्षेत्र के अमैंठी लख पर फाइनेंस कर्मी की लूट के दौरान गोली मारकर के हत्या कर दी गई । दिनदहाड़े लूट के दौरान हत्या के बाद सनसनी फैल गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने संझौली थानाध्यक्ष को दी। संझौली थाना अध्यक्ष शंभू कुमार दलबदल घटनास्थल पहुंचकर के मामले की जांच शुरू कर दी। घटना शुक्रवार के लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस नोखा के कर्मी ऋषि कुमार जो धन कुटिया, सराव गांव से समूह का पैसा कलेक्शन करके अपने बाइक से वापस नोखा तरफ आ रहे थे की अमैंठी लख पर अपराधियों ने लूट ने के क्रम में गोली मारकर के हत्या कर दी। घटना स्थल पर सुनसान होने कारण किसी ने अपराधियो को देखा नही। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि मृतक भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर टोला के निवासी योगेंद्र राय का 30 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार की हत्या गोली मारकर लूट के दौरान कर दी गई है ।मृतक नोखा के भारत फाइनेंस में कार्य कर रहे थे ।जो की समूह से पैसा कलेक्शन करके नोखा जा रहे थे कि लुटेरों ने दिनदहाड़े सुनसान जगह देख कर के लूटने का प्रयास किया और लूट में असफल होते देख गोली मारकर हत्या कर दी और रुपए से भरा बैग ले भागे।

महज 50 से 70 हजार के लिए की गई हत्या। भरत फाइनेंस के कर्मी ऋषि कुमार समूह से पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे। जिनके पास लगभग 50 से 70 हजार रुपये था जिसे लूटने का प्रयास अपराधियों ने किया। इसमें असफल होते देख गोली मार दी और घटनास्थल पर ही कर्मी की मौत हो गई। अपराधियों के लिए सेफ ज़ोन बना अमेठी लख डेहरी बक्सर कैनाल पथ पर स्थित अमेठी लख जहां पर के जल विद्युत परियोजना निर्माणाधीन है अपराधियों के लिए सेफ ज़ोन बना हुआ है। यहां पर गैरकानूनी, जुआ ,शराब सहित कई अपराधियों की जमावड़ा लग रहा था है।

कई बार पुलिस भी यहां पहुंची है यहां पर पुलिस द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। जो कि नाहर में है गिरा दी गई थी। यहां पर ग्रामीणों द्वारा शराब की लूटी गई थी और उस दौरान शराब माफियाओं द्वारा ग्रामीणों को शराब लूट से रोकने के लिए गोलीबारी भी की गई थी। जल विद्युत परियोजना के पास सड़क घुमावदार होने के कारण दूसरी तरफ से दिखाई नहीं देते और यहां पर अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है।

गत दिनों भी एक युवक साथ लूटपाट की गई थी । मंगलवार को धन कुटिया बक्सर कैनाल मार्ग में चांदी इंग्लिश के युवक राहुल कुमार की लॉकेट और मोबाइल अपराधियों हथियार के हथियार के बल पर लूट ली थी इसका विरोध करने पर राहुल कुमार को कटा से मारा गया था। लेकिन पुलिस द्वारा उसके बाद भी इस मार्ग पर पेट्रोलिंग नहीं बढ़ाई गई। और पुलिस उदासीनता के कारण शुक्रवार की दोपहर में अपराधियों ने एक बार फिर लूट की घटना का अंजाम देने के दौरान युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच में लग गई पुलिस लग गई है।