स्टेट डेस्क: वेस्टर्न इंडिया की तरह विकसित होगा ईस्टर्न इंडिया और इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास के केंद्र में रहेगा बिहार, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का बिहार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्मीदों का बिहार बनाने के लिए हम निरंतर प्रयत्नशील हैं। ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सिलीगुड़ी में इन्वेस्टर्स के साथ परिचर्चा में कही।
सिलीगुड़ी में उद्योग जगत के लोगों के साथ परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से सटा किशनगंज जिला बिहार के सबसे औद्योगिकृत जिलों में शामिल होगा और यहां लेदर पार्क भी खोला जाएगा। राज्य में उद्योग लगाने के लिए बिहार ही नहीं बिहार के बाहर के भी सभी उद्योगपितयों को पूरा सहयोग मिलेगा।
उऩ्होंने कहा कि हवाई, सड़क या रेल कनेक्विटी के साथ उद्योगों के सफल संचालन के लिए बिहार में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। उत्तर पूर्व के सभी राज्यों के साथ-साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश समेत उत्तर पूर्व के कई पड़ोसी देशों का बड़ा बाजार भी बिहार के कारोबारियों की पहुंच में है। यह एक अच्छा एडवांटेज है।
बिहार में स्थापित या संभावित उद्योगों को आसपास के राज्यों और पड़ोसी देशों को मिलाकर कम से कम 55 करोड़ की आबादी का बाजार मौजूद है। उन्होंने कहा कि ‘सिर्फ बेचिए नहीं, बनाईए भी बिहार में।