बेउर के जेल सुपरिटेंडेंट विधु कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की छापामारी

ट्रेंडिंग

पटना/स्टेट डेस्क: आर्थिक अपराध इकाई की अलग अलग टीमों ने बेउर ,पटना के काराधीक्षक, विधु कुमार के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उनके खिलाफ अप्रत्यानुपातिक धर्नाजन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापामारी, तलाशी एवं जब्ती की कार्रवाई चल रही है।

इस संदर्भ में आर्थिक अपराध (थाना कांड सं0-01/25, दिनांक-03.01.2025 )दर्ज किया गया है। प्रारंभिक रूप से कुल-146% अप्रत्यानुपातिक धर्नाजन से संबंधित साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

इस काण्ड में छापामारी, तलाशी एवं जब्ती की कार्रवाई पूर्ण होने के पश्चात्, विस्तृत जानकारी निर्गत की जाएगी।