ED भाजपा का ATM, कुछ अधिकारी जाएंगे जेल- संजय राउत

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: शिवसेना के सांसद संजय राउत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) बताया है. उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का रिकॉर्ड पीएम को दिया है. संजय राउत ने ये भी कहा कि मुंबई पुलिस ईडी के अधिकारियों के खिलाफ जांच करेगी और कुछ अधिकारी जेल भी जाएंगे. 

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
https://youtu.be/O6bdpS6G-Ec

संजय राउत ने कहा कि ईडी के कुछ अधिकारी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ईडी बीजेपी का एटीएम बन गया है और मैंने पीएम को इन अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का रिकॉर्ड दिया है.

ईडी अधिकारियों के नेक्सस ठेकेदारों, डेवलपर्स और बिल्डरों से जबरन वसूली कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुंबई पुलिस ईडी अधिकारियों की सांठगांठ से आपराधिक सिंडिकेट और रंगदारी रैकेट की जांच शुरू करेगी. मेरी बात मानिए, इनमें से कुछ ईडी अधिकारी जेल भी जाएंगे.