शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने भेजा समन

ट्रेंडिंग महाराष्ट्र

सेंट्रल डेस्क। शिवसेना के सांसद संजय राउत को ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने समन भेजा है। मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुन:विकास से जुड़े, धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए ईडी ने मंगलवार को तलब किया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अधिकारियों ने बताया कि संजय राउत 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं।

इस दौरान संजय राउत ने कहा, मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे समन भेजा है. अच्छी बात है। महाराष्ट्र में इतनी बड़ी हलचल शुरू है और हम सब बाला साहेब के शिव सैनिक बड़ी लड़ाई में उतरे हैं। मुझे रोकने के लिए ये कारनामा शुरू है. मेरी गर्दन भी काट दी तब भी में गुवाहाटी का रास्ता स्वीकार नहीं करूंगा. आइए, मुझे गिरफ्तार कर लो. जय महाराष्ट्र।