बिहार में बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी ‘ऑफट्रैक’, विभाग ने लिया बड़ा फैसला, अब घर तक पहुंचेंगे शिक्षक

ट्रेंडिंग

पटना: कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. सरकार ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने की बात कही है. प्राइवेट स्कूलों द्वारा तो सरकार के आदेश अनुसार छात्रों के ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कर दी गई है.

लेकिन सरकारी स्कूलों के छात्रों को स्कूल बंद हो जाने की वजह से परेशानी हो रही है. कई बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए पूरी व्यवस्था कर दी है.

टीवी के माध्यम से करेंगे पढ़ाई

बिहार शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें विभाग अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना काल में विद्यालय बंद हैं. ऐसे में बच्चों के पठन-पाठन की निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रचार-प्रसार और अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना है.

ऐसे में डीडी बिहार की तरफ से कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए शैक्षणिक प्रसारण आरंभ किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 17 जनवरी से होगी. मिली जानकारी अनुसार कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए सुबह 09 से 10 बजे, 9 और 10वीं के लिए 10 से 11 बजे और 11वीं और 12वीं के लिए सुबह 11 से 12 बजे तक प्रसारण किया जाएगा.