चुनाव :निर्वाचन आयोग ने की तारीखों की घोषणा ,विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त होने से खाली हुई थी सीट
Muzaffarpur/Befoteprint: गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव के बाद अब मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव कराया जाएगा।भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। इस विधानसभा सीट के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि वोटों की काउंटिंग के लिए 8 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई है।
इस विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक अनिल सहनी को एक मामले में सजा हुई थी, जिसके कारण उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी। यही वजह है कि अब कुढ़नी सीट खाली हो गया है, जिसके लिए अब उपचुनाव होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस सीट के लिए प्रत्याशी 17 नवंबर तक अपना नामांकन दर्ज करा सकेंगे। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जिसके बाद 21 नवंबर तक उम्मीदवारों के पास नामांकन वापस लिया जा सकेगा।मतदान 5दिसम्बर और मतगणना 8दिसम्बर को होगी।।
बताते चलें कि, कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद थे, तभी उनपर एलटीसी घोटाले का आरोप लगा था। सीबीआई की जांच में पता चला था कि बिना यात्रा किए इस मद में तीन लाख 25 हजार की निकासी की गई थी। इसमें वे दोषी पाए गये थे। जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।