स्टेट डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस एनकाउंटर की घटना सामने आई है. घटना शनिवार देर रात की है. दरअसल, पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए जिले के नगर थाना क्षेत्र के बीबी कॉलेजिएट से समीप पहुंची थी.
लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी को गोली लग गई. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि बीते दिनों पान मसाला कारोबारी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि हत्या का मुख्य आरोप जिले के नगर थाना क्षेत्र में मौजूद है, ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई.
इसी बीच पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. ऐसे में दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली से एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा. घायल अपराधी ही ने ही हत्या में शूटर की भूमिका निभाई थी.