स्टेट डेस्क: भूमि सुधार व राजस्व मंत्री राम सूरत कुमार ने कहा कि राज्य के सभी शहरों में अप्रैल से जून तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। इस दौरान सरकार जमीन पर किये गये अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलेगा। उन्होंने परिषद के सभी सदस्यों से भी आग्रह किया कि बुल्डोजर चलेगा तो माननीय किसी की पैरवी नहीं करें, न ही इसमें बाधा बनें। गौरतलब है कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र मार्च तक चलेगा। इसके बाद अप्रैल से अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलेगा।

मंत्री विधान परिषद में बुधवार को डा. संजीव कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। प्रश्नकर्ता ने सभी शिक्षण संस्थानों के जमीन का डिजिटल ब्योरा बनाने की मांग की थी। मंत्री ने कहा कि सभी विभागों को कहा गया है कि वह अपनी जमीन की जमाबंदी करा लें। साथ ही अतिक्रमण हो तो उसकी सूचना दें। पैमाइश कराकर सरकार बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाएगी। इसके लिए अप्रैल से जून तक विशेष अभियान चलेगा। उस वक्त बरसात नहीं होती है।
मंत्री ने इससे पहले विधानसभा में भी कहा था कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के लिए हर जिले को 10-10 लाख दिया गया है। सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त और समाहर्ता को पत्र लिखा गया है। इसमें गैरमजरूआ आम/खास, खासमहल, कैसरे हिन्द एवं विभिन्न विभागों के स्वामित्व से संबंधित लोकभूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने को कहा गया है।