न्यूयॉर्क, बीपी डेस्क। मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की हालत अभी संगीन है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान रुश्दी पर चाकू से हमला किया गया था। इस दौरान रुश्दी की गर्दन से काफी खून निकला। स्टेज पर उनके खून के कई छीटे मिले हैं। हमलावर ने महज चंद सेकेंडों में उन्हें चाकू से 10-15 घाव दे दिए।
आशंका है कि हमले में उनकी एक आंख खराब हो गई है। इसके अलावा उनके लीवर को भी चाकू के कारण क्षति पहुंची है। रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली ने प्रेस को बताया कि उनकी हालत गंभीर है। वह कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं। वहीं, हमले में उनकी हाथ की नसें भी कट गई हैं।
सलमान रुश्दी पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में व्याख्यान देने वाले थे। तभी एक युवक ने पीछे से आकर उन्हें चाकू से गोद दिया। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चार घंटे उनकी सर्जरी चली। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। हमलावर युवक की पहचान न्यू जर्सी के 24 वर्षीय हादी मतार के तौर पर हुई है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत ह्वाइट हाउस और तमाम विश्व में उन पर हुए हमले की निंदा हो रही है।
मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने उन पर हुए हमले पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया कि रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला हुआ है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। अगर, उन पर हमला हो सकता है तो जो भी इस्लाम की आलोचना करेगा, उस पर हमला हो सकता है। यह चिंता का विषय है।