Kanpur, BP Desk: आज EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की बैठक रावतपुर बस स्टैंड पर मंडल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव ओम शंकर तिवारी के अध्यक्षता में आहूत की गई। दिल्ली रामलीला मैदान में दिनांक पहली से लेकर आठ अगस्त तक किए गए धरना- प्रदर्शन और रास्ता रोको के सफल आंदोलन पर कानपुर मंडल के सम्मिलित होने वाले साथियों का आभार व्यक्त किया गया।
साथ ही साथ प्रांतीय एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के सफल प्रयासों का भी आभार व्यक्त किया गया। नौ अगस्त को एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत ने भूपेंद्र यादव केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भारत सरकार से एनएसी के 3 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की। उन्हें चार सूत्री मांगों के ज्ञापन सहित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सौंपे गए। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि काम जल्द हो जाएगा।
राष्ट्रीय सलाहकार राजेश शुक्ला द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में सभी को विश्वास दिलाते हुए आश्वस्त किया कि हमें सफलता अवश्य मिलेगी। बस हमें संगठित रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। राष्ट्रीय सचिव ओम शंकर तिवारी ने दिल्ली धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने वाले साथियों का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। यदि हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं की जाती है तो एनएसी एक रणनीति के तहत निर्णय कर दिल्ली में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।
सभा को सुंदर लाल पांडे, कृपा शंकर शुक्ला, जय रूप सिंह परिहार, पीसी मिश्रा, पुत्तू सिंह, जागेश्वर, केपी बर्मा, सुधा निगम ने भी विचार व्यक्त किए। हरिशंकर शुक्ला, ओएन बाजपेई, राम प्रकाश गुप्ता, अब्दुल रऊफ, एसके दीक्षित, डीएन शुक्ला, हर प्रसाद शुक्ला, रमाकांत सचान, ओपी शुक्ला, सुधीर मिश्रा, अफसर अली, केके मिश्रा व धर्मपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।