बेगूसराय में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, एसटीएफ के पदाधिकारी बन दिखाता था धौंस

ट्रेंडिंग

Desk। बेगूसराय पुलिस से एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया जो अपने आप को एसटीएफ का फर्जी थाना अध्यक्ष बता कर ठगी करता था। दरअसल बेगूसराय में लोगों पर धौस जमाकर ठगी करने वाला फर्जी दरोगा लोहियानगर ओ०पी० थाना क्षेत्र के कैप्सन होटल से फर्जी दरोगा को पुलिस गिरफ्तार किया है।

फर्जी दरोगा के पास से पुलिस वर्दी समेत चार पहिया वाहन भी पुलिस जप्त किया है। फर्जी दरोगा अपने आप को S. T F का अधिकारी बता कर रौब दिखता था। बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि भवेश कुमार चौधरी नाम का एक व्यक्ति जो अपने आप को एस०टी०एफ० का ऑफिसर बताकर लोगों को ठग रहा है।

पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार लोहियानगर ओ०पी० के पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कैप्सन होटल के कमरा नं0 310 में छापेमारी किया गया जिसमें भवेश कुमार चौधरी पे० बालमुकुंद चौधरी घर मंझौलिया थाना अशोक पेपर मिल जिला- दरभंगा को गिरफ्तार किया गया और कमरे की तालाशी के दौरान पुलिस की दो वर्दी सेट, एक जोड़ी लाल जूता, 2 लेदर का लाल बेल्ट,2 मोबाईल और 1 पुलिस का डंडा फर्जी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है। बेगूसराय पुलिस के द्वारा होटल में लगे मारुति पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है।

पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार फर्जी दरोगा भवेश चौधरी से जब इन पुलिस वर्दी के समानों के बारे में पुछताछ किया गया तो बताया गया कि लोगों पर धौस जमान के लिए पुलिस की वर्दी पहनते थे तथा अपने आप को बेगूसराय एस०टी०एफ० का हेड ऑफिसर बताते थे।