फसल की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ट्रेंडिंग

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस भेजा।

Shahjahanpur, Dinesh Mishra : फसल की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।

कलान थाना क्षेत्र के गांव जखिया निवासी राजेंद्र पुत्र बुधपाल बीती रात खेत की रखवाली करने के लिए गया था। गुरुवार सुबह ग्रामीण जब खेतों पर पहुंचे।तो उन्हें राजेंद्र का शव खेत में खड़े बबूल के पेड़ पर बने मचान पर पड़ा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कलान शोएब मियाँ पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी की।

जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के बेटे कमलेश ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है।राजेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया पत्नी सरोजिनी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी सरोजिनी,पुत्र राजीव,कमलेश, भानू,अजीत तथा एक पुत्री मंजू को छोड़ गया।

वहीं जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कलान शोएब मियां से बात की गई तो उन्होंने बताया एक व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया तहरीर में मृतक के परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।। फसल की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।

यह भी पढ़े..

https://bit.ly/3ecbYH2