कोरोना की चौथी लहर की आशंका, बिहार के हेल्थ सिस्टम की जांच!

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग हेल्थ सिस्टम की जांच करने में जुटा है। दो दिनों तक मंथन चलेगा जिसमें योजनाओं के बहाने पूरा सिस्टम खंगाला जाएगा। सोमवार को पहले दिन पटना की समीक्षा की गई है। स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई मासिक समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग ने हर पहलू पर तैयारी की है। बताया जा रहा है कि योजना के साथ जिलों को टास्क भी दिया जा रहा है। एईएस और जेई काे लेकर विशेष समीक्षा की जा रही है।

कोरोना के संभावित चौथी लहर की तैयारी

देश में कोरोना का मामला बढ़ रहा है। संक्रमण दिल्ली से लेकर पड़ोसी राज्य झारखंड और यूपी में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बिहार में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी तैयारी है। स्वास्थ्य मंत्री लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे हैं। वैक्सीनेशन से लेकर अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की जांच की जा रही है। इसी क्रम में पटना में दो दिनों की समीक्षा हो रही है, जिसमें सभी जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं पर मंथन किया जा रहा है।

पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक चल रही है। इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर मंथन चल रहा है। समीक्षा के लिए सभी क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक और जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को शामिल किया जा रहा है।