असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। असोहा विकास खंड के इस्लाम नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षा मित्र द्वारा कंक्षा तीन की एक लड़की को पीटने के आरोप में असोहा थाना में एफआइआर दर्ज की गई है,और स्कूल की हेड अध्यापिका को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है।
असोहा ब्लाक के इस्लामनगर के प्राथमिक विद्यालय में पाठकपुर गांव की निवासनी शुशील कुमारी पत्नी आलोक दुबे शिक्षामित्र है। उसी स्कूल में इस्लामनगर के राजेश रावत की बेटी तंन्नो कंक्षा तीन की छात्रा है। आरोप है कि,कल सोमवार को सुशील कुमारी ने पढ़ाने के दौरान तंन्नो को मारा पीटा। इसका एक बीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
इसी की सूचना मिलने पर बीएसए संजय तिवारी ने असोहा के एसडीआइ विनम कुमार तथा हिलौली ब्लाक के एस डी आई से आज मंगलवार को जांच कराया और खुद भी इस्लामनगर पहुंचे इसके बाद बी एस ए ने शिक्षामित्र सुशील कुमारी का वेतन रोकने तथा स्कूल की इंचार्ज शिक्षिका ईशा यादव को संस्पेड करने किया शिक्षा मित्र के खिलाफ असोहा थाना में एफ आई आर भी दर्ज कराई गयी है। वहीं शिक्षामित्र सुशील कुमारी ने कहा कि, वह छात्रा तंन्नो को बहुत प्यार दुलार करती है कल पढ़ाने के दौरान हमने। तंन्नो का कानपकड़ कर दुलराते हुये गोदी में लेकर दो हाथ मार दिया था इसी को गांव के कुछ लोगों ने राजनीतिक रंग दे दिया, और मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई,आखिर मै भी बाल-बच्चों वाली हूं मेरे भी दो बच्चे हैं मेरे पढ़ाने की शैली तथा स्कूल और बच्चों के प्रति लगाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हमें प्रसंसिपत्र भी दिया है और संम्मानित भी किया था। यही बात गांव के कई संभ्रात लोगों ने भी कहा।
यह भी पढ़े..