स्टेट डेस्क/रांची : अभिनेत्री राखी सावंत एक विशेष पहनावे पर आदिवासियों का नाम लेना महंगा पड़ गया । दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राखी सावंत ने बेली डांस का एक ड्रेस पहनकर आदिवासियों का नाम लिया है।
जिस पर झारखंड का आदिवासी समाज आक्रोशित हैं और राखी सावंत के खिलाफ एसटी-एससी थाना पहुच गया।इसको लेकर केंद्रीय सरना समिति ने शहर के एसटीएससी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।वीडियो में राखी सावंत ने बेली डांस के ड्रेस को आदिवासी पोशाक बताया था। समिति का कहना है कि आदिवासियों की पोशाक बताकर राखी सावंत ने अश्लीलता की हदें पार कर दी है।
ऐसा कर के रखी सावंत ने विश्व में आदिवासियों का अपमान किया है। अगर वह माफी नहीं मांगती है तो उसके खिलाफ गोलबंद होकर आदिवासी समाज अपना विरोध प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा अगर वह रांची आती है तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।