कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। जाजमऊ में एक जूते के कारखाने में आग लग गई। कारखाने में मौजूद केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट होने के कारण आग फ़ैल गयी । कारखाने के पास रहने वाले लोगो को जब आग की जानकारी हुई तब वह अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
सुचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। जाजमऊ निवासी उस्मान अख्तर का छबीले पुरवा में अदीबा इंटरनेशनल के नाम से जूते का कारखाना है। जिसे वह अपने भाई गुड्डू के साथ चलाते हैं। शनिवार दोपहर कारखाने के सोल डिपार्टमेंट में संदिग्ध कारण से आग लग गई। इस दौरान कारखाने में रखे केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।
घटना के दौरान कारखाने में मौजूद मजदूरों ने वहां से निकल कर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक दमकल की 4 गाड़ियां आ चुकी है। फिलहाल अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़े..