स्टेट डेस्क: तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की ओर से ‘बिहारी डीएनए’ को लेकर दिए गए बयान पर विवाद जारी है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी कर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि बिहारियों को पंजाब में घुसने न देने की कांग्रेसी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की धमकी के बाद अब तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बिहारियों के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, लेकिन लालू-राबड़ी की पार्टी के राजकुमार ने इस पर गहरी चुप्पी साध ली.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चेन्नई में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने और दिल्ली तक उनके साथ चार्टर्ड विमान में सफर के दौरान तेजस्वी यादव ने तेलंगाना कांग्रेस के बिहार विरोधी बयान का मुद्दा क्यों नहीं उठाया? आरजेडी को अगर बिहारियों की मेधा और श्रमशक्ति के अपमान बर्दाश्त नहीं हैं, तो चन्नी और रेड्डी के बयानों के बाद उसे कांग्रेस से संबंध तोड़ लेना चाहिए.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहारी अस्मिता के अपमान को भुलाकर तेजस्वी यादव राजनीतिक स्वार्थ के लिए सोनिया गांधी के पैर पर गिरने जा रहे हैं. इनकी प्राथमिकता घोटालों से संपत्ति बनाने के लिए किसी भी कीमत पर सत्ता पाना है.