कानपुर : शिविर में किया गया 600 से अधिक लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी टीम : दयानंद दीनानाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, रमईपुर, कानपुर नगर में आज निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नगर के प्रतिष्ठित संस्थान दयानंद दीनानाथ कॉलेज रमईपुर एवं जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय, कानपुर, के संयुक्त प्रयास से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आंखों के समस्त रोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में दोपहर 2:00 बजे तक 600 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया तथा लगभग 80 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी आंखों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आलोक अग्निहोत्री व श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस शुभ अवसर पर संस्थान के चेयरमैन योगेश सचान चेयरपर्सन, अर्चना सचान निदेशक डॉ. (प्रो०)अनुपम सचान,b.ed विभाग के प्राचार्य डॉ. सर्वेश कुमार डीडीसीओपी की प्रधानाचार्य नम्रता सिंह एवं डीडीसी रमईपुर व डीडीसी इंटरनेशनल स्कूल, घाटमपुर की प्रधानाचार्या व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। नेत्र शिविर का क्रियान्वयन डॉ . जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय, कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संपादित किया गया। शिविर के माध्यम से मरीजों को डॉ जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय, कानपुर ले जाने व चश्मा आदि की निशुल्क व्यवस्था कॉलेज द्वारा की गयी।

डॉ. (प्रो०) अनुपम कुमार सचान से वार्ता के उपरांत यह भी ज्ञात हुआ कि संस्थान में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर आयोजन विगत 30 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी फरवरी माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित किया गया है एवं संस्थान भविष्य में भी इस पुनीत कार्य की निरंतरता के लिए संकल्पबद्ध है।

यही भी पढ़े..