स्टेट डेस्क: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन पीरो के प्लस टू उच्च विद्यालय में लेट होने के कारण करीब 150 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में नहीं प्रवेश कर पाए। केंद्र पर सुबह 9:25 बजे स्कूल का मुख्य गेट को बंद कर दिया गया।
इससे परीक्षा देने से वंचित नही हो जाए। इसको लेकर स्कूल के बड़े दीवार को फांदकर अभिभावकों ने अपने बच्चियों को परीक्षा केंद्र में शामिल करवाया। यही नहीं उनके द्वारा मुख्य गेट के तालों को भी तोड़ दिया गया।
इससे लेकर वहां अफरातफरी का माहौल बन कायम हो गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूल प्रशासन द्वारा लगातार माइक से अनाउंसमेंट करने के बावजूद भी सेंटर के बाहर खड़ी छात्रा और उनके अभिभावकों के ‘कान में जू’ तक नहीं रहेंगी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने समय अनुसार 9:20 बजे पर मुख्य गेट को बंद कर दिया।
जब परीक्षार्थियों को इंट्री नहीं दिया जा रहा था, तब उनके अभिभावक हंगामा मचाने लगे और लगातार गेट खोलने की गुहार लगाने लगे। गेट नहीं खुलने पर अभिभावक और छात्राएं उग्र हो गई और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसकी तस्वीर आप देख सकते हैं। छात्राओं का आरोप है कि हम लोग समय पर सेंटर के बाहर आ गए थे फिर भी स्कूल प्रशासन द्वारा हमलोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया।