आम बजट : शीघ्र आएगा LIC का आईपीओ ,क्लीन एनर्जी और क्लाइमेट पर फ़ोकस

ट्रेंडिंग

(सेंट्रलडेस्क) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वर्ष 2022-23 के लिए संसद में आम बजट पेश किया

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि जल्द आएगा LIC का आईपीओ लाया जायेगा । क्लीन एनर्जी और क्लाइमेट पर फ़ोकस होगा ।निजी निवेश को बढ़ाना हमारा लक्ष्य है तथा हम गरीबी मिटाने की कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की हमारी क्षमता है ।एअर इंडिया का विनिवेश पूरा कर लिया गया है।

इस बजट में अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट है। मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है|

बजट में सरकार के इरादे को दर्शाया गया है ।अमृत काल में निर्धारित लक्ष्य हासिल करेगा एग्री व ग्रामीण स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए फंड की व्यवस्था की गई है ।

यह भी पढ़े….

https://beforeprint.in/news/bihar-news/the-secretary-of-the-authority-reached-the-specialized-adoption-institute-inspected/