गोवा पुलिस का खुलासा CCTV में दिखा, पानी में मिलाकर Sonali Phogat को दी गई ड्रग्स

ट्रेंडिंग दिल्ली

DELHI। गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता और टिक टोक स्टार सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) की हत्या के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सोनाली फोगाट को पानी में मिलाकर सिंथेटिक ड्रग्स दी गई थी। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मौत की वजह ड्रग्स है, लेकिन केमिकल एनालिसस और बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी। सोनाली फोगाट का पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान ड्रग्स लेकर आया था और उसी ने सोनाली को क्लब में पानी की बोतल में मिलाकर पीने को दी थी, ये सब सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है।

रात 12 बजे के करीब सोनाली को ड्रग्स दी गई। अभी तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गोवा पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘सभी लोग पार्टी कर रहे थे, दो लड़कियां और भी थी पार्टी में, हमने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है. पार्टी के लिए कुछ लोग मुंबई से भी गए थे. सीसीटीवी में सभी लोग पार्टी करते हुए दिख रहे हैं। गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह ने कहा कि सोनाली फोगट की मृत्यु के बाद जब हॉस्पिटल से फ़ोन आया, तब तुरंत 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी थी। उनके भाई की शिकायत के बाद मर्डर का मुकदमा दर्ज किया, तब मौके का मुआवना किया गया। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर CCTV फुटेज और बाकी चीजों को देखा गया।

पुलिस के बयान के मुताबिक ‘वीडियो में देखा गया कि आरोपियों में से एक पीड़िता को जबरदस्ती कुछ पेय पदार्थ पिला रहा है. जब आरोपियों को ये तथ्य बताया गया तो सुधीर और सुखविंदर ने माना कि उन्होंने जानबूझकर पीड़िता को पानी में अचेत करने वाला केमिकल मिलाकर पिलाया, जिसके बाद पीड़िता अपना होश खो बैठी.’ पुलिस ने कहा कि एक अन्य फुटेज में देखा गया कि आरोपियों ने पानी में कुछ डालकर पीड़िता को पिलाया है. बाद में आरोपी पीड़िता को टॉयलेट की तरफ ले जाते हैं और 2 घंटे टॉयलेट में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अभी तक इसका ब्यौरा नहीं दिया है.

बता दें कि सोनाली फोगाट का शुक्रवार को हिसार में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। फोगाट की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला भी दर्ज किया है। फोगाट की बेटी यशोधरा और परिवार के अन्य सदस्यों ने ऋषि नगर के श्मशान घाट में उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी और यशोधरा ने ही उनकी चिता को मुखाग्नि दी।