गोपालगंज: युवक की सिर कटी लाश बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना माझागढ़ थाना क्षेत्र के शेख परसा पंचायत के मुजौना गांव की है.

मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक की सिर कटी लाश को बरामद कर जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि मुजौना गांव के चंवर में सुबह किसान खेतों में काम करने गए थे.

इस दौरान चंवर में एक युवक की सिर कटी हुई लाश मिली. पुलिस जब जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो मृतक युवक के पॉकेट से सिगरेट और अन्य नशे का सामान बरामद हुआ.

युवक के शरीर पर किरकिरी लगी हुई है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह किसी शादी समारोह या पार्टी फंक्शन में शामिल भी हुआ था. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि किसी दूसरे जगह पर अपराधियों ने हत्या करने के बाद सुनसान इलाका देखकर मुजौना चंवर में शव को फेंक दिया है.