Kanpur, Beforeprint : कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा 1 नवंबर 2022 मंगलवार को गोपाष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम अन्नपूर्णा भवन भोजनालय एक्सप्रेस रोड पर प्रातः 10:00 बजे से मनाया जाएगा। संस्था के उपाध्यक्ष संयोजक सुरेश गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यदेव पचौरी पूर्व मंत्री एवं सांसद विशेष अतिथि अमिताभ बाजपेई व सुरेंद्र मैथानी विधायक होंगे जिसमें गौ वंश संवर्धन संरक्षण द्वारा किए जा रहे आविष्कारों की जानकारी दी जाएगी जिससे कि गोवंश एवं गौशाला स्वावलंबी हो सके !

संस्था के महामंत्री पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल ने बताया उक्त कार्यक्रम में कानपुर गौशाला सोसायटी ने योगदान हेतु मासिक ₹5100 एवं वार्षिक ₹51000 की नई योजना लांच की जाएगी जिसकी शुरुआत एक नंबर 2022 गोपाष्टमी पर्व से प्रारंभ की जाएगी प्रस्तावित योजना के क्रियान्वयन हेतु कोषाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई उक्त कार्यक्रम का संयोजन है श्री श्री कृष्ण गुप्त बाबूजी करेंगे ! संस्था के कोषाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल ने बताया कि गोपाष्टमी महोत्सव के पश्चात कानपुर गौशाला सोसायटी की सभी ब्रांच देसी गिरी, थारपारकर, गंगातीरी ,हरियाणवी ,जैसी नस्ल की गायों को लाकर दुधारू गोवंश के संवर्धन का कार्य किया जाएगा जिससे शुद्ध गुणवत्ता युक्त दूध की उपलब्धता नगरवासी गौ भक्तों को हो सके!
संस्था के मंत्री संयोजन करता श्री श्री कृष्ण गुप्त बब्बू जी ने बताया कि गोपाष्टमी महोत्सव मनाने का उद्देश्य भी है कि लोगों को गोपाष्टमी का महत्व मालूम हो सके एवं जो गोधन है उसकी रक्षा की जा सके चलो। प्रेस वार्ता में सर्वश्री सुरेश गुप्ता संयोजक पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल महामंत्री काशी प्रसाद शर्मा अवधेश बाजपेई सुशील जैन उपाध्यक्ष विश्वनाथ कनोडिया श्री श्री कृष्ण गुप्त बाबूजी मंत्री सुबोध अग्रवाल कोषाध्यक्ष मौजूद थे।

