सरकार ने 8 यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, एक पाकिस्तानी चैनल भी शामिल

ट्रेंडिंग दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। भारत सरकार ने 8 यूट्यूब चैनल पर बैन लगा दिया है। एक पाकिस्तानी चैनल भी शामिल है। यह चैनल भारत विरोधी कंटेंट चला रहे थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार इन ब्लॉक यूट्यूब चैनल के 114 करोड़ व्यूज थे और 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर थे।

इन चैनलों पर भारत विरोधी सामग्री का प्रचार किया जा रहा था। प्रतिबंधित चैनल के नाम हैं-लोकतंत्र टीवी, यूएंडवी टीवी, एएम राजवी, गौरवशाली पवन मिथलांचल, सी टॉप 5 टीएच, सरकारी अपडेट, सब कुछ देखो और एक पाकिस्तानी चैनल न्यूज की दुनिया.