Gujarat : सरकार आती है तो उपभोक्ताओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे : राहुल गाँधी

गुजरात ट्रेंडिंग

Delhi, Beforeprint : Gujarat Assembly Elections के मद्देनजर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi आज गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई चुनावी वादे किए और BJP पर जमकर हमला बोला। कहा कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार आती है तो उपभोक्ताओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।

राहुल गांधी साबरमती रिवरफ्रंट पर Congress की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस के सत्ता पर आने के बाद गुजरात के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और आम उपभोक्ताओं को भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी और तीन लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया जाएगा। गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है। सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्यों इन मामलों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. हर 2-3 महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं, जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं।

बीजेपी सरकार ने हजारों स्कूल बंद कर दिए , अब कांग्रेस 3000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेगी। राज्य में लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। कांग्रेस बेरोजगारी खत्म करना चाहती हैं। गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा. राहुल ने गारंटी देते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.

दरअसल, गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल राज्य की जनता को लुभाने में लगे हैं। वही आज राहुल गांधी ने भी गुजरात की जनता से कई चुनावी वादे किए।

यह भी पढ़े..