Gujarat : पीएम Narendra Modi ने ‘Mission LiFE’ का किया शुभारंभ

ट्रेंडिंग दिल्ली

Central Desk : प्रधानमंत्री Narendra Modi दो दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात में हैं। पीएम मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ (Mission LiFE) का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भाग लिया है।

इस मिशन का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को अपनाना है. इसका फायदा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रोकना है, ताकि प्रकृति की रक्षा की जा सके. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पुस्तिका, लोगो और टैगलाइन के शुभारंभ पर पीएम मोदी के साथ शामिल हुए। इस दौरान 120 देशों के राजदूत भी शामिल हुए। आज ही पीएम मोदी तापी के व्यारा (Vyara) में 1970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज से जो बदलाव आ रहे हैं, उसे हर आम आदमी अपने आस-पास महसूस कर रहा है. पिछले कुछ दशकों में क्लाइमेंट चेंज से कई दुष्प्रभाव हमें दिख रहे हैं और यह तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसमें अतिवृष्टि-अनावृष्टि सबसे प्रमुख है.