वाराणसी, सेंट्रल डेस्क। ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी को नियमित पूजा अर्चना और अन्य विग्रहों के संरक्षण की मांग पर तत्कालीन अधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मस्जिद की पश्चिमी दीवार पर शेषनाग और विभिन्न देवी देवताओं की कलाकृतियां मौजूद है। सर्वे के दौरान फोटो और वीडियोग्राफी में दीवार पर उत्तर और पश्चिम की ओर शिलापट्ट पर सिंदुरिया रंग की उभरी हुई कलकृतियां मिलीं है। इसमें देव विग्रह कें रूप में चार मूर्तियों की आकृति दिखाई दे रही है।

अजय मिश्रा ने अपनी 6 और 7 मई की जाँच रिपोर्ट बुधवार को अदालत मे पेश कर दी थी। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने आंशिक रिपोर्ट को रिकॉर्ड में ले लिया है। अजय मिश्रा ने अपनी दो पेज की रिपोर्ट तैयार की है। 6 मई को सर्वे में चौथी आकृति मूर्ति के रूप में प्रतीत हो रही है। उस पर सिंदूर का लेप है। इसके आगे दीपक जलाने के लिए बनाये गए ताखे में फूल रखे हुए थे।