सीआईआई कानपुर चैप्टर की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन, लगभग पांच हजार से ज्यादा लोगों ने लिया भाग

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : सीआईआई कानपुर चैप्टर की ओर से क्लीन गंगा-क्लीन सिटी की थीम पर ग्रीन पार्क में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। देश और कानपुर की लाइफ लाइन कही गई गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए मैराथन का चार चरणों में आयोजित किया गया।

मैराथन में लगभग पांच हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। सीआईआई, जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा आयोजित मिनी मैराथन में गंगा थीम सांग्स पर लोगों ने जमकर मस्ती की। 21 किलोमीटर दौड़ की शुरुआत ग्रीन पार्क से इस्कॉन टेंपल तक की रही। जबकि मैराथन में 10 किलोमीटर की दौड़ ग्रीन पार्क से अटल घाट तक की गई। वही 5 किलोमीटर की दौड़ ग्रीन पार्क से रानी घाट चौराहा तक हुई। 2 किलोमीटर की दौड़ ग्रीन पार्क से परमट चौराहा से वापस ग्रीन पार्क में ही खत्म हुई।

खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ मधुर संगीत भी बजाया गया। इस दौरान कानपुर मंडलायुक्त राजशेखर ने बताया कि रन फॉर गंगा थीम पर इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जितने लोगों के आने की उम्मीद थी, उससे ज्यादा लोगों ने इसमें भाग लिया है। जितने भी लोगों ने इस मिनी मैराथन में भाग उनमें भरपूर जोश और उत्साह देखने को मिला। मिनी मैराथन की आयोजक सीआईआई के विकास जायसवाल ने बताया, कि कानपुर की छवि सुधरे इसलिए इसका आयोजन है। मां गंगा स्वच्छ और निर्मल हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़े…