लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई आज

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी। बीते सप्ताह न्यायाधीश के उपलब्ध न होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी। लालू प्रसाद यादव के जमानत मामले की सुनवाई झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में होनी है। न्यायमूर्ति सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए यह मामला सूचीबद्ध है।

गोधरा कांड को लेकर बतौर पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव इन दिनों फिर राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा में हैं। राज्यसभा में एक बिल पर बहस के दौरान लालू प्रसाद यादव का जिक्र होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बयान दिया था।

इसमें गोधरा कांड की जांच के लिए लालू प्रसाद की ओर से रेलवे की अलग कमेटी गठित करने पर सवाल उठाए गए। इससे पहले यह मुद्दा भाजपा के सांसद बृजलाल ने उठाया था जिसके बाद RJD ने इसका विरोध किया था। तब अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल लिया।