स्टेट डेस्क: बिहार के सिवान जिले के सांसद रह चुके और दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की आंखों में गुरुवार को आंसू छलक पड़े. उन्होंने आंचल फैलाकर सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. हिना शहाब ने सरकार और प्रशासन से यह कहा कि उनके बेटे ओसामा शहाब को गलत केस में फंसाया गया है. हमें न्याय चाहिए, नहीं तो आपलोग चाहेंगे तो हम सिवान छोड़कर चले जाएंगे.
एमएलसी चुनाव के दिन चार अप्रैल की रात करीब 10 बजे सिवान के महुवल गांव के पास निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार रईस खान (Rais Khan) पर एके-47 से जानलेवा हमला किया गया था. इसमें रईस खान बाल-बाल बच गया था, लेकिन रास्ते में जा रहे एक बाराती विनोद यादव की मौत हो गई थी. घटना में चार लोग घायल भी हो गए थे. इस मामले में रईस खान ने मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत कुल आठ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.
ओसामा पर हुई एफआईआर के बाद हिना शहाब के आंसू छलक आए. हिना शहाब ने आगे कहा कि मेरी मांग उजड़ गई, अब कोख भी उजड़ जाए तो मैं अब यहां रह कर क्या करूंगी? हिना शहाब ने यह बातें गुरुवार की दोपहर नया किला स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. हिना ने कहा कि जो रईस खान ने नामजद केस ओसामा पर किया है उसकी किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जाए.