इतिहासकारों ने कुंवर सिंह को इतिहास में नहीं दिया उचित स्थान- अमित शाह

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में सन् 1857 की क्रांति के दौरान 80 साल की उम्र में अंग्रेजाें के दांत खट्टे कर देने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह ने अपनी जगदीशपुर रियासत को स्‍वतंत्र करा लिया था। युद्ध के दौरान घायल हो जाने के कारण कुछ दिनों बाद वे वीरगति को प्राप्‍त हो गए।

अंग्रेजों पर उनकी विजय की स्‍मृति में उनके जगदीशपुर स्थित किला परिसर में हर साल कुंवर सिंह विजयोत्‍सव मनाया जाता है। इस साल यह आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिसमें शिरकत करने गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं।

खास बात यह भी है कि समारोह में 77 हजार राष्‍ट्रध्‍वज फहरा कर किसी एक आयोजन में एक जगह राष्‍ट्रध्‍वज फहराने का विश्‍व रिकार्ड भी बनाया गया।