स्टेट डेस्क: राजभवन मार्च कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास पासवान) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाने में बिठाए गए चिराग पासवान ने एलजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन के इस्तेमाल को लेकर अपना गुस्सा व्यक्त किया।
चिराग ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन की गाड़ी दौड़ाना मेरे बर्दाश्त के बाहर है। एक भी कार्यकर्ता उसके नीचे आ जाता तो जिम्मेदारी कौन लेता? उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझे थाने में लाकर बैठा दिया है।
चिराग ने कहा कि मैं शेर का बेटा हूं, अपने संस्कारों को नहीं भूला हूं। पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या चिराग पासवान आतंकी है? क्या मैं बिहार में बम प्लांट करने आ रहा था? उन्होंने आरोप लगाया कि एलजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर गाड़ियां चढ़ा दी गईं।
चिराग ने कहा कि आखिर नीतीश कुमार को नींद कैसे आती है जब छोटी-छोटी बच्चियां कैमरे पर आकर बोलती हैं कि हम लोगों को देह व्यापार में घसीटा जाता है। उन्होंने कहा कि कानून तोड़कर आप कानून की रक्षा करने की बात कर रहे हैं।