बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, मामले में एक दंपति सहित उसकी बेटी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: बिहार में शराब अवैध कमाई का जरिया बना है। इस बार बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है इस मामले में एक दंपति एवं उसकी एक बेटी को रेल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रेल थाना पुलिस ने प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया।

दरअसल बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन से वाराणसी से बिहार लाई गई 180 एमएल की 165 पाउच अंग्रेजी शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है। जिसका कुल आयतन 29.7 लीटर था। इस कारवाई में रेल थाना पुलिस ने आरोपी नालंदा जिला के गोपालबाद निवासी दिनेश राम, उनकी पत्नी कविता देवी और बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को जेल भेज दिया। इस सफल अभियान में अपर निरीक्षक अनिरूद्ध उपाध्याय और अजय कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सतर्कता और कुशल कार्रवाई ने तस्करी के इस प्रयास को विफल कर दिया।