बिहार में पुलिस के काम की समीक्षा को फील्ड में उतरेंगे IAS-IPS

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में विधि-व्यवस्था के हालात और अपराध नियंत्रण के लिए किए जा रहे काम की समीक्षा के लिए बड़े अधिकारी जल्द फील्ड में उतारेंगे। गृह विभाग के दो सचिव और दो आईजी रैंक के अफसरों की इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। अधिकारियों की टीम जल्द अपना काम शुरू करेगी। 

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

गृह विभाग द्वारा जारी अधिकारियों की जो दो टीम बनाई गई है उसमें एक में गृह सचिव के. सेंथिल कुमार और आईजी प्रोविजन अजिताभ कुमार को रखा गया है। इस टीम को चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, मिथिला, कोशी, सहरसा, पूर्णियां पुलिस रेंज के विभिन्न जिलों का दौरा करना है।

वहीं, दूसरी टीम गृह सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव और आईजी (बीएसएपी) एमआर नायक की बनाई गई है। ये सेंट्रल (पटना), शाहाबाद, मगध, मुंगेर, बेगूसराय और पूर्वी  रेंज के अधीन जिलों का दौरा करेंगे। प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को ये फील्ड में रहेंगे।