स्टेट डेस्क: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान आज अपनी मां के साथ पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार को समाजवादी नेता बताए जाने पर सवाल पूछा. चिराग पासवान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जिस अर्थ में सीएम नीतीश कुमार को समाजवादी कहा है, अगर परिवारवाद को आगे लेकर नहीं जाना ही समाजवाद का पहलू है तो हां सही बात है. उसमें मैं क्या टिप्पणी कर सकता हूं. उनके परिवार से हकीकत है कि कोई राजनीति में नहीं है. इस बात को मैं भी स्वीकारता हूं, तो इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने क्या गलत बात कहा है.
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
पत्रकारों से बात बात करने के दौरान चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए पूछा कि नीतीश कुमार 15 सालों में अपनी पांच उपलब्धियों को बता दें तो मैं मान लूंगा की उन्होंने काम किया है. पत्रकारों से बात करते वक्त चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को रोजगार, सुविधाएं और विकास के मुद्दे पर भी घेरा है और उनपर कई आरोप लगाए हैं.
बिहार में करप्शन और बेरोजगारी के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 15 फरवरी को सड़क पर उतरेगी. उन्होंने कहा मेरी मां और अन्य परिवार भी दिल्ली से आ गए हैं और लंबे समय तक अभी पटना में रहेंगे. मुझे भी अभी पटना में ही रहना है.