दिल्ली की जनता को ठगने में इस बार भाजपाई चाल रही सफल

आम आदमी पार्टी को सबक लेने की जरूरत
स्टेट डेस्क/पटना: भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि दिल्ली में इस बार जिस तरह से चुनाव हुआ, यदि ऐसे ही चुनाव होते रहे तो उसका कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा। वोटर लिस्ट में भारी हेरा-फेरी से लेकर दिल्ली चुनाव में इस बार हिंसा देखी गई।
आम आदमी पार्टी से बदला लेने की आड़ में भाजपा ने दिल्ली की जनता को मूलतः तबाह और बर्बाद किया है। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा की उसकी भी मांग रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के लिए जो भी अधिकार तय किए थे, उसमें कटौती करने का काम भाजपा ने किया. वह पिछले कई सालों से सत्ता से बाहर थी, लेकिन इस बार दिल्ली को भाजपा ने ठगने में सफलता पाई.
आम आदमी पार्टी के वोट में 10 प्रतिशत की गिरावट है. यह वह तबका है जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को, लेकिन विधानसभा में आम आदमी पार्टी को वोट करता रहा है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में वह वोट भाजपा की ओर चला गया. इससे आम आदमी पार्टी को सबक लेने की जरूरत है, क्योंकि उसके एजेंडे से भी आम आदमी कहीं गायब हो गया है.
कांग्रेस का वोट प्रतिशत थोड़ा जरूर बढ़ा है. यह जरूर है कि इंडिया गठबंधन रहता तो स्थिति दूसरी होती. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अधिकारों, बिजली, पानी, शिक्षा, सरकारी स्कूल-अस्पताल, पलायन आदि सवालों पर लड़ाई जारी रहेगी.