स्टेट डेस्क: पुलिस अफसर हो या जवान, यदि ड्यूटी के दौरान वह मोबाइल में खोए रहते हैं तो संभल जाएं। मोबाइल के इस्तेमाल की आदत उनपर कार्रवाई की वजह बन सकती है। बहुत जरूरी होने पर ही उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने की इजाजत होगी। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी।
एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा बेवजह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है। साथ ही आदेश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है।
पुलिसकर्मियों के कर्तव्य के दौरान मोबाइल में व्यस्त रहने के मामले सामने आते रहते हैं। यहां तक की गश्त में भी पुलिसकर्मी मोबाइल का इस्तेमाल करने नजर आ जाते हैं। इससे न सिर्फ काम प्रभावित होता है बल्कि ध्यान भी कहीं और होता है। इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय को यह फरमान जारी करना पड़ा। एडीजी मुख्यालय ने आदेश में कहा है कि कर्तव्य के दौरान विशेष परिस्थिति को छोड़कर मोबाइल या किसी अन्य इलेक्ट्रिॉनिक उपकरण का इस्तेमाल कोई नहीं करेगा।