कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज आईआईटी कानपुर परिसर में गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी और यदुपति सिंघानिया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, जब गंगवालजी यहां पढ़ते थे तो उन्होंने 500 रुपए के इन्वेस्टमेंट में इस संस्थान में पढ़ाई की। यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को उनके संस्कार सीखने चाहिए।
इस दौरान 100 करोड़ का दान देने वाले आईआईटी के पूर्व छात्र और इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल और 60 करोड़ का दान देने वाले जेके सीमेंट लि. के हाई चेयरमैन डॉ. निधिपति सिंहानिया, एमडी राघवपत सिंहानिया और चेयरपर्सन सुशीला देवी सिंहानिया, पूर्व छात्र और 18 करोड़ देने वाले हेमंत जालान सहित मौजूद रहे।
आईआईटी कानपुर में संबोधित कर रहे केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि कानपुर आईआईटी के बच्चों को शायद वो सुविधाएं नहीं मिली जो मिलनी चाहिए। छात्रों को शहर में न तो पहले नाइट लाइफ मिली थी और ना आज मिल रही है। योगी आदित्यनाथ ने काफी कुछ प्रदेश में ठीक किया है, लेकिन उसके बावजूद भी छात्रों को वो सुविधा नहीं मिल रही जो विदेशी संस्थानों में मिलती है। इसे बेहतर करने का प्रयास जारी है।
मेडिकल कॉलेज में 450 से अधिक बिस्तरों वाला यदुपति सिंघानिया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कैंसर देखभाल और अनुसंधान के लिए 50 बिस्तरों वाला केंद्र, एक अकादमिक ब्लॉक, आवासीय ब्लॉक और भविष्य की चिकित्सा में अनुसंधान और विकास के लिए उत्कृष्टता के कई केंद्र (सीओई) होंगे। IIT कानपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ के. राधाकृष्णन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े…