बिहार में पुलिस और थाने के ड्राइवर शराब बेचवाते हैं, लाठी से दारोगा सबको मारेंगे- JDU विधायक

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: हाल ही में बिहार में 40 के आसपास संदिग्ध परिस्थिति में लोगों की मौत हुई है. कुछ मामलों में परिजनों का कहना था कि जहरीली शराब (Poisonous Wine) से मौत हुई है तो वहीं प्रशासन ने मौत की वजह बीमारी बताई थी.

अब जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने बड़ा बयान दिया है. देते हुए कहा कि बिहार में दारोगा शराब बेचवाते हैं. गरीबों को शराब देतें हैं और पैसा लेते हैं. दारोगा और पुलिस चौकी के ड्राइवरों को पता रहता है कि शराब की फैक्ट्री कहां गांवों में छुपाकर चल रही है. 

विधायक गोपाल मंडल ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में जितने भी लोग मरे हैं वह सब जहरीली शराब पीने से मरे हैं. उन लोगों को दारोगा और पुलिस चौकी के ड्राइवरों ने शराब मुहैया कराई थी.

इन घटनाओं में पुलिस वालों की मिलीभगत है. बिहार के सभी बॉर्डर सील हैं. बाहर से शराब नहीं आती. जिलों में ही चोरी छुपे शराब की फैक्ट्री चलती है व शराब बेचवाई जाती है. यह सब दारोगा और थाना ड्राइवर की मिलीभगत से होता है. हम सड़क पर प्रदर्शन नहीं करेंगे. हम लाठी वाले आदमी हैं. दारोगा नहीं सुधरा तो लाठी से मारेंगे.